राजस्थान सियासी घमासान:फोन टैपिंग मामला पर नया मोड़- गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से तलब की रिपोर्ट…

  • फोन टैपिंग मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है.
  • शनिवार को बीजेपी ने इस मामले में CBI जांच की मांग की.
  • वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने ये मान लिया कि खरीद-फरोख्त हुई है.

नई दिल्लीः  राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टैपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्था के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया था।

इससे पहले राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप के मामले में आरोपियों ने वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया था। सचिन पायलट के बागी तेवर अख्तियार करने के बाद राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो क्लिप वायरल हुए थे।

इसमें अशोक सिंह और भरत मलानी को आरोपी बनाया गया है। हालांकि अदालत के आदेश के बावजूद आरोपियों ने वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया है। इसके बाद इसमें अब कोर्ट आगे का फैसला सुनाएगी।

फोन टैपिंग को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

राजस्थान में उठे सियासी बवंडर को तेज करने वाले ऑडियो क्लिप मामले को लेकर बीजेपी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने स्वीकार कर लिया कि उसने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान

राजस्थान में सरकार को गिराने और पार्टी तोड़ने का प्रयास करने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को इस घटनाक्रम को झूठ और फरेब की कथा करार दिया. उन्होंने कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं (कांग्रेस) के घर में रचा जा रहा था और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किये जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.

कांग्रेस ने पूरे मामले पर क्या कहा?

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के प्रयासों का खुला खेल पिछले कुछ दिनों से जाहिर हो रहा था. आज बीजेपी ने स्वीकार कर लिया कि खरीद-फरोख्त हुई, लोकतंत्र की हत्या हुई और संविधान को कुचला गया. उन्हें आपत्ति सिर्फ इस बात की है कि जब यह सब हो रहा था तो रिकॉर्डिंग क्यों हुई?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘यह भी स्पष्ट हो गया है कि चोर डरा हुआ है. चोर को पता है कि इस प्रकरण में कई बड़े नेता फंसने वाले हैं.

पूर्व सीएम की कांग्रेस को नसीहत

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडर में एक फोटो शेयर किया है. साथ ही कांग्रेस को एक बड़ी नसीहत दे दी है. ट्वीट में वसुंधरा राजे की ओर से लिखा गया कि, दुख की बात है कि कांग्रेस के भीतर चल रही सियासत का खामियाजा राजस्थान की जानता को झेलना पड़ रहा है. वो भी तब जब सूबे में कोरोना संक्रमण (COVID-19) ने 500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. पॉजिटिव केस 28,000 के करीब है. टिड्डी दल (Locust Attack) किसानों का खेतों पर हमला कर रहे हैं. राज्य में बिजली को लेकर समस्या है. राजस्थान की जनता कई परेशानियों से गुजर रही हैं. ऐसे माहौल में बीजेपी या बीजेपी के नेताओं का नाम इस पचड़े में आने बिल्कुल ठीक नहीं है. सरकार का फोकस जनता के हित की ओर ही होना चाहिए. सबसे पहले राजस्थान के लोगों के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर #RajasthanFirst भी चलाया है.

Share
Now