भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन नया रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले तीन दिनों में लगातार 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। तो वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक बयान ने देशवासियों की चिंता बढ़ा दी है। आईएमए के अनुसार भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे साफ पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 543 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,77,618 हो गई है। इसमें से 3,73,379 एक्टिव केस हैं, जबकि 6,77,423 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 26,816 लोगों की जान जा चुकी है।