
मनीष ने कहा- महामारी के कारण बर्थडे प्लान बहुत आसान हो गया है. मैं बहुत सिंपल तरीके से मनाने जा रहा हूं. कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होगा. मेरी फैमिली मेरे साथ और हम साथ मे मस्ती करने वाले हैं. मैं इसे अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करूंगा.
होस्ट मनीष पॉल 3 अगस्त को 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मनीष ने बर्थडे के प्लान्स को लेकर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि वो बर्थडे अपनी फैमिली के साथ मनाने वाले हैं और कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होगा.
बच्चों ने की खास प्लानिंग आगे उन्होंने कहा- ‘मेरे बच्चे मुझसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. वो एक महीने से प्लानिंग कर रहे हैं. एक महीने से वे हर दिन मेरे लिए सरप्राइज तैयार कर रहे हैं. इसलिए मुझे उनके कमरे में जाने की इजाजत नहीं है. मालूम नहीं क्या,पर हर दिन वो अपने कमरे के अंदर बैठ घंटों कुछ न कुछ प्लान करते रहते हैं. मुझे अपने घर में कोई अलमारी भी खोलने की परमिशन भी नहीं है. क्योंकि मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस अलमारी में क्या छुपाया है. मैं केवल अपने रूम में जा सकता हूं. बाकी मुझे कुछ भी छूने की परमिशन नहीं है क्योंकि उन्होंने हर चीज में सरप्राइज छुपाया है.’
आगे मनीष ने कहा- ‘मैं हर साल अपने बर्थडे पर गरीब लोगों को खाना खिलाता हूं. मुझे अच्छा लगता है कि मैं लोगों को खाना खिला पाता हूं. हालांकि, मैं खुद वहां नहीं पहुंच पाता हूं लेकिन मैं सभी को खाना मिले इसके लिए पूरी कोशिश करता हूं. तो मैं इस साल भी ऐसा करने वाला हूं.’