सीमा के तार कहाँ तक फैले,जानिए सीमा और हबीब बैंक का आपसी कनेक्शन………

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के लगातार नेपाल आने और वहां रुकने में अब एक और नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल आतंकियों को फंडिंग करने के लिए कुख्यात पाकिस्तान के हबीब बैंक का नाम सामने आ रहा है।

कहा यह जा रहा है कि नेपाल में सीमा को हबीब बैंक के माध्यम से ना सिर्फ संपर्क किया जा रहा था बल्कि सीमा की मदद भी की जा रही थी। पाकिस्तान के हबीब बैंक और नेपाल के हिमालयन बैंक का आपस में करार है।

जानकारी के लिए बता दें अमेरिका में हबीब बैंक के ऊपर अलकायदा जैसे प्रमुख आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने का आरोप लग चुका है।

खुफिया मामलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीमा जब तक नेपाल में रही है तब तक उसकी स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों से मुलाकात भी हुई है। खुफिया एजेंसियां अब इस दिशा में भी जांच कर रही हैं कि क्या नेपाल में सीमा से मुलाकात करने वालों में हबीब बैंक से जुड़े हुए लोग शामिल है।

इसके अलावा इस बैंक पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टेरर फंडिंग का भी आरोप लगता रहा है। रक्षा मामलों से जुड़े विशेषज्ञ कर्नल हरविंदर सहोता कहते हैं कि अमेरिका के न्यूयॉर्क की अदालत में हबीब बैंक के खिलाफ जस्टिस अगेंस्ट स्पॉन्सर्स ऑफ टेररिज्म एक्ट के तहत एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

Share
Now