June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दिल्ली जामा मस्जिद के पास अंधाधुंध फायरिंग में होटल मालिक की पिटाई 1मौत! दो बच्चों का….

दिल्ली में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। आधी रात में ताबड़तोड़ फायरिंग से जामा मस्जिद का इलाका दहल उठा। यहां गेट नंबर एक के सामने अंधाधुंध फायरिंग में 26 साल के समीर की मौत हो गई है। शाका गेस्ट हाउस के नीचे रब चला दे होटल में काम करने वाला समीर अपने रिश्ते के भाई और गेस्ट हाउस के मालिक राजू शाका के साथ मौजूद था। अचानक कुछ लड़के आए और राजू को मारने लगे। समीर बीच बचाव में आया तो तभी हथियारों से लैस बदमाशों ने गोलियां चला दीं। इस दौरान समीर के गोली सर में जा लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने समीर को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में गमगीन माहौल बन हुआ है। समीर के दो बच्चे हैं। घटना के बाद से बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में गोलियां चलने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 16 मई को थाना चांदनी महल के चितली कब्र इलाके में गोलियां चली थी।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को रात करीब 1:40 मिनट पर फायरिंग की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल समीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय समीर के रूप में हुई है। समीर की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। शुरुआती जांच के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कुछ लड़के यहां आए और उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसके बाद समीर के सिर में गोली लग गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Share
Now