नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी में 78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष व जिला महासचिव राष्ट्रपति कुमार बिङ्डू ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने राजीव कुमार उपाध्यक्ष जिला परिषद बेगुसराय,अमित कुमार देब जिला परिषद सदस्य बखरी,घनश्याम राय जिला परिषद सदस्य बखरी,झुणा प्रसाद सिंह जिला परिषद सदस्य मटिहानी,पुष्पा देबी जिला परिषद सदस्य, राजीव कुमार जिला परिषद प्रति निधि बलिया,एक्टिंग सिंह जिला परिषद प्रतिनिधि, बमबम चौधरी जिला परिषद प्रतिनिधि छौराही, पंकज कुमार शर्मा जिला परिषद सदस्य खोदाबंदपुर,राजेन्द्र शर्मा जिला परिषद प्रतिनिधि नावकोठी,ईं नबल किशोरी सिंह,अमित कुमार जिला परिषद प्रतिनिधि मोसादपुर को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।वहीं पत्रकार प्रो हरेराम सिंह, सुधांशु कुमार,शंभू चौधरी,मो शकील अहमद बेग,नवीन कुमार मिश्रा को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।इस दौरान मुखिया संघ के जिला महासचिव राष्ट्रपति कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से जनता के लिए विकासात्मक कार्य करने की अपील की।वहीं उन्होंने देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों से जनता के मूलभूत समस्याओं को समाचार पत्र के माध्यम से पदाधिकारियों तक पहुंचाने की अपील की।
स्वतंत्रता दिवस पर नावकोठी में सम्मान समारोह का आयोजन
