एकता सोशल एजुकेशन सोसाइटी गढ़चिरौली द्वारा ,होली उत्सव और रंग पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई…

गढ़चिरोली: एकता सोशल एजुकेशन सोसाइटी गढ़चिरौली द्वारा संचालित इंदिरा गांधी कॉलेज और इंदिरा गांधी जूनियर साइंस कॉलेज में संस्थान सचिव प्रकाश अर्जुनवार के मार्गदर्शन में होली उत्सव और रंग पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली बी ए तथा इंदिरा गांधी कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने साउंड बॉक्स लॉन होली के गीत पर नृत्य किया। इससे एक-दूसरे के साथ रंग व गुलाल लगाकर आपसी प्रेम व रिश्ता भी मजबूत हुआ।
प्राध्यापक वर्ग भी होली उत्सव में उत्साह पूर्वक सहभागी हुए। छात्र छात्राओं के साथ नृत्य कर रसबस गए।
लगभग तीन घंटे तक होली उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें प्रा. राजन बोरकर, प्रा. विशाल भांडेकर, प्रा.हर्षल गेडाम, प्रा. मनिषा येलमुलवार, प्रा. सुषमा बुरले, प्रा. हर्षाली मडावी, प्रा. शुभांगी चापले, प्रा. कु. डोर्लीकर, अधिक्षक सुनील गोंगले इत्यादि ने होली उत्सव व रंगपंचमी उत्साहात सहभागी हुए थे।

Share
Now