कोरोना पॉजिटिव पाए गए हॉकी के खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती…

कुछ दिन पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए भारतीय हॉकी टीम के फारवर्ड प्लेयर मनदीप सिंह को खून में ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। भारतीय खेल प्राधिकरण (sports authority of india) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीस अगस्त से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए बेंगलुरू पहुंचने पर मनदीप और पांच अन्य भारतीय खिलाड़ियों को पिछले हफ्ते कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। इन पांच खिलाड़ियों में कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंदर कुमार और जसकरण सिंह, ड्रैगफ्लिकर वरूण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक शामिल हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने बयान देकर कहा है, ’10 अगस्त (सोमवार) की रात को जांच के दौरान पता चला है कि मनदीप सिंह के खून में ऑक्सीजन का स्तर सामान्य से कम है जो इस बात का संकेत है कि वह कोविड के मामूली स्तर से औसत स्तर की ओर बढ़ रहे हैं। परिसर में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें एसएस स्पर्श मल्टीस्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’

Share
Now