बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद- हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार….

  • बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर बड़ा हादसा सामने आया है.
  • जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर बाल-बाल बचे हैं. इस दौरान उनके साथ बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे.
  • जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद चुनावी प्रचार से लौट रहे थे.

नेशनल डेस्कः बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर शनिवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर के ब्लेड एक तार से टकरा गए, जिससे चॉपर असंतुलित हो गया। इस हेलिकॉप्टर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बैठे हुए थे। प्रसाद पूरी तरह सुरक्षित हैं। वो इन दिनों बिहार चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं और चुनाव के सिलसिले में बिहार में डेरा डाले हुए हैं।

Share
Now