Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

उत्तराखंड मौसम देहरादून सहित इन जिलों में आज भारी बारिश ..

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहने से लोगों को एक बार फिर जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा।

दो दिन पूर्व हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी और लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत की सांस ली थी।

लेकिन, बुधवार को एक बार फिर सूरज ने तेवर दिखाए। हालांकि बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली।

मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट की संभावना जताई है तो लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिल सकती है। 

Share
Now