जम्मू से लेकर पूर्वोत्तर के तक भारी बारिश का कहर जारी,जानिए विभिन्न राज्यो के हालात.... - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

जम्मू से लेकर पूर्वोत्तर के तक भारी बारिश का कहर जारी,जानिए विभिन्न राज्यो के हालात….

जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का कहर शनिवार को जारी रहा। 

बता दें हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से 60 मीटर सड़क बह गई और ब्यास नदी में उफान से एक युवक बह गया। कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। दो पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई और कई गाड़ियां भी फंस गई हैं। बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं, जिले के पतलीकूहल में सब्जी मंडी के पास एक युवक ब्यास नदी में बह गया है।

वही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 6 से 9 अगस्त के बीच 18 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्कीम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share
Now