हरिद्वार मनसा देवी के पहाड़ी पर भारी भूस्खलन,देखिए तस्वीरे…

हरिद्वार जिले में गुरुवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इसके चलते मनसा देवी के पहाड़ से काली मंदिर के पास भूस्खलन हो गया। इस दौरान भारी मात्रा में मलबा रेलवे ट्रैक और मंदिर के पास गिर गया।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने आस-पास के क्षेत्र से लोगों को हटवाया। वहीं, मलबा आने के कारण बाधित रेलवे ट्रैक को चार घंटे के बाद सुचारू किया जा सका।

बता दें इन दिनो हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। आज सुबह 9 बजे गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर दर्ज किया गया। वही जिलाधिकारी ने एक से लेकर 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

One thought on “हरिद्वार मनसा देवी के पहाड़ी पर भारी भूस्खलन,देखिए तस्वीरे…

  1. शीर्षक है ‘देखिये तस्वीरें ‘ और तस्वीर सिर्फ एक है। या तो व्याकरण की गलती सुधार लेते या और तस्वीरें भी पोस्ट की जातीं ।

Comments are closed.

Share
Now