सिगरेट में लगाया कश और युवक हो गया गूंगा अभी तक नहीं लौटी आवाज! जाने पूरी..

राजकोट. हाल ही में हुई एक चौंकाने वाली घटना में एक युवक ने सिगरेट (Cigarette) पीने के बाद अपनी आवाज खो दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मवेशी चरा रहे शख्स को ये सिगरेट अज्ञात लोगों से मिली थी. एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित इलाज के लिए गुजरात के राजकोट के अस्पताल में भर्ती है. युवक के सिगरेट पीने के बाद गूंगे (Man loses voice after smoking) होने की खबर के बाद स्थानीय लोगों में भय की स्थिति बन गई है. गौरतलब है कि धूम्रपान के दुष्प्रभावों (Side effects of smoking) पर लंबे समय से शोध किया जा रहा है. इसमें कई गंभीर बीमारियों के बारे में बताया गया है जो जीवन को खतरे में डाल सकती हैं. हालांकि, धूम्रपान करने के बाद आवाज जाने का यह मामला अपने आप में दुर्लभ है.

Share
Now