बखरी(बेगूसराय):बिहार में ठंड का प्रकोप अब बढ़ने लगा है।पिछले कुछ दिनों से ठंड ने अपने तेवर कड़े किए हैं।इसका अधिक असर बच्चों और बुजुर्गो पड़ रहा है।ठंड का प्रकोप बढ़ा तो स्कूलो मे बच्चो पर भी इसका दुष्प्रभाव दिखने लगा है। गुरुवार को मध्य विद्यालय अहमदपुर में वर्ग चार के शिवम् कुमार वही वर्ग पांच के मौसम कुमारी चेतना सत्र के दौरान अचानक बेहोश हो गयी।बच्चों के बेहोश होने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार तथा रसोईया के मदद से दोनों छात्रों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां छात्रों का इलाज किया गया स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि चेतना सत्र के दौरान अचानक शिवम कुमार तथा मौसमी कुमारी अचानक उल्टी करने लगी और शरीर कंपकंपाने लगा जिसे आनन फानन में स्थानीय निजी नर्सिंग होम पहुंचा कर इलाज करा दोनो के परिजनों को इसकी सूचना दे कर बुलाया गया।इलाज के बाद दोनों बच्चों को सकुशल घर भेज दिया गया।
बखरी के अहमदपुर में ठंड से दो बच्चे हुए बेहोश
