उत्तराखंड शपथ के बाद चुपचाप चले गए हरक और सतपाल असंतोष थमा पर अभी खुली नहीं नाराजगी की गांठ !

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सभी मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने अपने एजेंडे पर बात की।

लेकिन महाराज और हरक चुपचाप कार्यक्रम स्थल से चले गए। उनके खामोशी के साथ चले जाने के बाद चर्चाएं गरमा उठी कि असंतोष बेशक थम गया लेकिन गांठ नहीं खुली है। 

राजभवन में रविवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे, जो समारोह में पहुंचते ही कैबिनेट मंत्रियों में सबसे पहले सतपाल महाराज व हरक सिंह रावत से मिले। समारोह में कार्यर्ताओं के बीच  इस बात को लेकर चर्चा थी कि भाजपा के ये दोनो दिग्गज नाराज बताए जा रहे हैं।

इनसे मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्य मंत्रियों एवं विधायकों से मिले। शाम ठीक 5 बजकर 9 मिनट पर मुख्यंत्री ने शपथ ली। जिसके बाद उनकी टीम के अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली।

Share
Now