रिपोर्ट हमज़ा राव
हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस० सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने एस०आई हरजीत सिंह को दिया अनोखा सम्मान। आज उत्तराखंड जिले की हरिद्वार पुलिस ने पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती एसआई हरजीत सिंह को हरिद्वार पुलिस अनोखा सम्मान दे रही है।
हरिद्वार के एसएसपी व पुलिसकर्मियों की नेम प्लेट पर एसआई हरजीत सिंह का नाम है।सभी पुलिसकर्मी अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह के नाम की चिट लगाकर देखें गए हैं। इसके साथ ही “मैं भी हां हरजीत सिंह, मैं भी हूं हरजीत सिंह” का नारा लगाया गया।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। आठ घंटे की मशक्कत के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने उनका हाथ जोड़ दिया था।
वहीं हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस० ने बताया कि यह मुश्किल समय में हरजीत सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने का प्रयास है।