पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर विभिन्न राज्यों के किसानों की टोलियां और खाप पंचायतें! राकेश टिकैत और कई बड़े नेता भी शामिल! लंगर भी शुरू टकराव की ओर…….

भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट है. सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. यहां SSB की बटालियन भी तैनात है. पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है.

नरेश टिकैत भी पहुंचे जंतर-मंतर

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां पहुंच रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी जंतर-मंतर में स्थित पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचे.

समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की. नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Share
Now