कहते है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कुछ दिन पहले अलीगढ़ के सास-दामाद और बदायूं के समधी-समधन की लव स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसके बाद ऐसा ही रिश्तों को तार तार कर देने वाला एक मामला अब अंबेडकरनगर से सामने आया है। जिसने सभी को हैरान परेशान कर दिया है। यहां एक 50 वर्षीय महिला ने अपने पोते के साथ भागकर शादी कर ली है।
अलीगढ़ के सास दामाद और बदायूं के समधी-समधन की लव स्टोरी से लोग उभर नहीं पाए थे कि दादी पोते की लव स्टोरी ने सबको हैरान कर दिया. लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर समाज में ऐसा क्यों हो रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि अंबेडकरनगर में एक दादी अपने ही रिश्ते के पोते संग फरार हो गई. फिर उसने मंदिर में जाकर अपने पोते के साथ ही शादी कर ली. अब इन दोनों का तो कुछ अता पता नहीं है। मगर, दादी के पति का दर्द और गुस्सा बार-बार छलक रहा है।

मामला उत्तर प्रदेश के बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती का है. यहां 50 वर्षीय इंद्रावती को अपने रिश्ते में लगने वाले 25 वर्षीय पोते आजाद से ही प्यार हो गया। दोनों के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ गई। कि चार बच्चों की मां ने अपने ही पोते से गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों अपने क्षेत्र से भाग गए। अभी तक दोनों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
महिला के पति चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी शादी इंद्रावती से करीब 20 साल पहले हुई थी। यह इंद्रावती की दूसरी शादी थी। पहले पति से एक बेटी है, जबकि चंद्रशेखर से दो बेटे और एक बेटी हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ समय से पत्नी का व्यवहार उनके प्रति बदल गया था, वह न ठीक से बात करती थी और न ही किसी बात पर ध्यान देती थी।
चंद्रशेखर का दावा है कि पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर परिवार को नुकसान पहुंचाने की योजना भी बना रहे थे, लेकिन समय रहते उसे इस साजिश की भनक लग गई। फिर महिला युवक के साथ भाग गई और गोविंद साहब मंदिर में विवाह कर लिया। चंद्रशेखर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कहा कि यदि दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं तो वे कुछ नहीं कर सकते। अब महिला के पति ने कहा, “वो अब हमारे लिए मर चुकी है, उसने हमारे साथ धोखा किया है। महिला की इस घटना से पूरा परिवार शर्मसार है। अब पूरा गांव इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा से गर्माया हुआ है.
रिपोर्ट :- राखी कुमारी