बाढ़ और कोविड रोगी टीकाकरण के लिए सरकार समय रहते करें तैयारी-मंजूबाला पाठक….

पश्चिम चंपारण से जय प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
पश्चिम चम्पारण

बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्षा सह बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने युवाओं के लिए कोविड रोधी वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने तथा बरसात के मौसम में आने वाले भीषण बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए समय रहते तैयारी कर लेने की सुझाव दी है।

मंजूबाला पाठक ने कहा कि अभी भी कई सेंटर ऐसे है जहाँ युवाओ का टीकाकरण नहीं हो रहा।सरकार को ऐसे केंद्रों पर ध्यान देने की जरूरत है।युवाओं को इस भयावह बीमारी से सुरक्षित करना सरकार की दायित्वों में होनी चाहिए।

किन्तु सरकार युवाओ की अनदेखी कर रही है,पर कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।हम राष्ट्र के एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित देखना चाहते है।

गौरतलब हो मंजूबाला पाठक व्यक्तिगत तौर पर दशकों से जरूरतमन्दों की निस्वार्थ सेवा करती आ रहीं है इस कोरोना काल में भी लोगों के बीच जाकर जरूरतमन्दों में राशन और दवाइयों के अलावें अन्य सामग्रियों की वितरण कर रहीं है।

Share
Now