हज 2025. सऊदी अरब ने मौजूदा हज सीजन के समापन समारोह में हज 2025 सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनरल अथॉरिटी फॉर इस्लामिक अफेयर्स, एंडोमेंट्स एंड ज़कात (अवाकफ) ने बुधवार को घोषणा की कि अगले हज सीजन – हज 2025 – के लिए पंजीकरण सितंबर 2024 की शुरुआत से शुरू होगा।