सहारनपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी : ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा….

दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को सहारनपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी परिसर में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत “अमृत कलश यात्रा” निकाली गई जिसकी शुरूवात ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती के द्वारा यूनिवर्सिटी पार्किंग एरिया से की गई।इस यात्रा में ग्लोकल युनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, उपकुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, सहित सभी डीन, प्राचार्य एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख सहित भारी संख्या में विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं “अमृत कलश यात्रा” को सफल बनाया।इस यात्रा में शामिल सभी लोग अपने घरों के चावल और मिट्टी लाए और उसे अमृत कलश में अर्पित किया ।इस यात्रा का आयोजन डी० एस० डबलू० सुश्री स्वर्णिमा सिंह, आई०टी० विभाग के मुकेश बिस्वास एवं उमेश कुमार के द्वारा किया गया था।

Share
Now