ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वाणिज्य स्कूल ने किया नए छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन….

ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर के व्यवसाय वाणिज्य स्कूल ने नए सत्र 2023 – 24 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का एक सफ्ताह का स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दिनांक 12/09/2023 को संपन्न हुआ l कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑडिटोरियम में किया गया। इस एक सफ्ताह के कार्यक्रम का आयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. भारती, कुलसचिव, प्रोफेसर (डॉ.) आर. डी. द्विवेदी, उप-कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. शर्मा एवं उप-कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. मिश्रा, परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे एवं डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार के निर्देशन एवं सहयोग से सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डॉ०) सुनील दत्त शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चुनौतियों से निपटते हुए

स्वयं एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नयी शिक्षा निति के तहत शिक्षा में छात्र केंद्रित शिक्षा प्रणाली और उसमे छात्रों के लिए नये अवसर और खुद को उसके अनुरूप बनाने के लिए शिक्षा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की सुभकामनाये दी l उन्होंने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सेल्फ रिस्पांसबिलिटी, अलर्टनेस जैसे गुणों का विकास बहुत अहम बताया और उसके लिए अपने अन्दर कौशल का विकास करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया l

एक सफ्ताह कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. शर्मा द्वारा ह्यूमन वैल्यू, प्रोफेशनल एथिक्स, वसीम खान जी के द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट, डॉ. सोभा त्रिपाठी द्वारा काव्य रचना, डॉ. जमीरुल इस्लाम द्वारा विश्वविद्यालय
आचार संहिता इत्यादि व्याख्यान आयोजित किये गए। कार्यक्रम का का समापन करते हुए व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल के डीन डॉ. विजय कुमार ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर
(डॉ.) पी. के. भारती के छात्र मूल्यों, नयी शिक्षा नीति एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ राष्ट्र निर्माण का सन्देश छात्रों को दिया l इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में डॉ. सर्वर रहमान, डॉ. इंद्रेश पचौरी, डॉ.खुशबु कौसर, डॉ.अरबाज़ खान, डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ. जमीरुल इस्लाम इत्यादि फैकल्टी के साथ सीनियर विद्यार्थियों के टीम के रूप में राओ अनस, सिद्रा,
दिव्या, महविश, जकिया, इरम, ज़ैद, इत्यादि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ l

Share
Now