रेड कारपेट द्वारा ग्लैमर शो ऑफ द ईयर का आयोजन …..

ग्लैमर दुनिया की जानी-मानी कंपनी रेड कारपेट द्वारा देहरादून में 22 अगस्त को ग्लैमर शो ऑफ द ईयर का आयोजन किया जा रहा है! इस आयोजन में कई सारी प्रोग्राम्स होंगे सेमिनार और ब्यूटी शो , ब्राइडल कंपटीशन और गलेम शूट कंपटीशन होंगे! उसके बाद जजों द्वारा कंपटीशन जीतने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा! देहरादून के त्यागी रोड स्थित होटल स्टारवुड में इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जानी-मानी अभिनेत्री भूमिका गुरुंग अवार्ड का मुख्य आकर्षण होंगी साथ ही जाने माने डिजाइनर सूफी साबरी शो डायरेक्टर होंग तो पारस मलिक इस प्रोग्राम के फाउंडर और ऑर्गेनाइजर हैं !जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट बीना देवी प्रोग्राम की मुख्य कन्वीनर है उन्होंने बताया कि इस तरह के से इस फील्ड में रुचि रखने वाले लोगों की को सही चुनाव करने और अपने आप को सही मंच प्रदान करने का मौका मिलेगा……