CRIME BRANCH की बड़ी कार्रवाई फर्जी मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार कई लोगों से ठगी ……

गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश संस्था का फर्जी अध्यक्ष बताकर ठगी करने वाले अभियुक्त को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार…क्राइम ब्रांच पुलिस गिरफ्त में खड़ा यह अभियुक्त बेहद शातिर है इसका नाम अनस मलिक है जो की मुरादाबाद का रहने वाला है अनस अपने आप को मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष बताकर लोगों से ठगी करने का काम किया करता था इसी तरह से अनस ने दो दिवसीय दौरा बात कर अमरोहा हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम संलग्न पुलिस अधिकारियों को भेजा.. एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि अमरोहा में तो पुलिस एस्कॉर्ट भी दी गई लेकिन जैसे ही गाजियाबाद डीएम के पास लेटर आया तो डीएम ने संबंधित थाना कवि नगर को फॉरवर्ड किया जांच के दौरान अनस खान नाम का कोई भी व्यक्ति मानव अधिकार न्याय आयोग में नहीं पाया गया इसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अनस को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने एक गाड़ी बरामद की जिस पर बाकायदा लिखा हुआ था ह्यूमन राइट मानव अधिकार अध्यक्ष इसके अलावा गाड़ी पर vip भी लिखा हुआ था पुलिस अधिकारी की माने तो अनस खान अपने साथ अर्दली भी लेकर चलता था ताकि किसी को शक ना हो.. लेकिन इस बार पुलिस ने अनस का पर्दाफाश किया और उसको गिरफ्तार कर लिया.. अनस के पास से पुलिस ने मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश का अंग्रेजी में नीति आयोग लिखा हुआ उसके ऊपर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट छपे भ्रमित कार्यक्रम के फर्जी लेटर पैड के साथ-साथ तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए..।

Share
Now