घर में देसी शराब बनाकर बेचने से रोकने तथा आंगन होकर दारू पीकर जाने से रोकने पर मारपीट कर घायल कर दी गई महिला की इलाज के दौरान मौत

बखरी थाना क्षेत्र की घाघरा पंचायत स्थित शिवनगर गांव की है। मृतक महिला की पहचान इंद्रमणी देवी (75) के रूप में की गई है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है तथा पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने सहित आगे की कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में मृतका के पुत्र राम बालक सदा ने बताया कि कल रात करीब 8:00 बजे मैं अपने घर में बच्चों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी सिकंदर सदा दो-चार आदमी को घर में बुलाकर दारू पिला रहा था।
वह लोग मेरे आंगन होकर गाली-गलौज करते हुए आते जाते थे। शराब बनाने और बेचने से रोकने तथा गाली-गलौज करने का विरोध करने पर सिकंदर सदा, उसकी पत्नी एवं बेटे ने मेरे साथ लोहे का रॉड एवं ईंट-पत्थर से मारपीट करने लगा। विरोध करने पर आंगन का दीवार गिरा दिया और उसी का ईंट लेकर चलाने लगे।इस दौरान मेरी मां इंद्रमणी देवी के सिर में और छाती में रॉड से मारा गया। गंभीर रूप से घायल हालत में हम लोग उसे इलाज के लिए लेकर बखरी पीएचसी ले गए। जहां से बेगूसराय रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

Share
Now