शादी करके तलाक लेना पैसा कमाने का तरीका ज्यादा बोलोगे तो ड्रम में मिलोगे……

ये बातें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने वृंदावन में कही। उन्होंने कहा- आप अपने पति को मारकर ड्रम में सीमेंट से पैक करने लग गए हो। अपने अच्छे खासे पति को मार दिया और एक पराए मर्द के साथ रंगरलियां मना रही हैं। ये बुद्धि भ्रष्ट कहा से हुईं बताओ ना आप? आप वेश क्यों नहीं समझते हो। नींव मजबूत होगी तो इमारत टिकेगी और अगर नींव कमजोर होगी तो बाहर से कितनी भी पुट्‌टी लगा लो कुछ नहीं हो सकता।

हम सनातनी तो चूहा भी नहीं मारते अनिरुद्धाचार्य ने कहा- हम सनातनी हैं। हम लोग तो चूहा भी नहीं मारते। मच्छर को तो मारना पाप समझते हैं। सनातनी लोग गाय, कुत्ते को रोटियां निकालते हैं। लोग चीटियों को आटा डालते हैं। सोचिए जिस सनातन में चींटी का भी सम्मान हो, उस देश में वो सनातनी यदि पति को मार डाले तो बताइए उसकी बुद्धि कहां से आई होगी।

Share
Now