रूस के खिलाफ1.30 लाख सैनिकों का महायुद्धाभ्‍यास शुरू, यूक्रेनी लोग….

यूक्रेन पर रूस का आक्रमण से निपटने के लिए लाखों सैनिकों का महायुद्धाभ्‍यास शुरू हो गया है। इसके अलावा यूक्रेनी लोग भी हर हाल में देश की रक्षा करने और छापामार युद्ध करने की योजना बना रहे हैं। यूक्रेन की सीमा पर जहां रूस के हजारों सैनिक इकट्ठा हैं, वहां से खारकीव शहर केवल 40 किलोमीटर दूर है। यह यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर और औद्योगिक केन्द्र है, जहां हालात तनावपूर्ण हैं। खारकीव शहर के लोगों की राय बंटी हुई है, कुछ यूक्रेन के पक्ष में हैं तो कुछ रूस के पक्ष में। इनमें से कुछ रूस से डट कर मुकाबला करने तो कुछ अपना जीवन शांति से बिताने की बात कहते हैं।

रूसी सैनिकों के खिलाफ छापामार युद्ध करेंगे यूक्रेनी लोग
दस लाख से अधिक की आबादी वाले इस शहर के कुछ लोगों का कहना है कि अगर रूस आक्रमण करता है तो वे आम नागरिक का जीवन त्याग कर रूसी सैनिकों के खिलाफ छापामार युद्ध करेंगे । उनका मानना है कि देश के बहुत से नागरिक यही करेंगे। किशोरों को टेबल टेनिस सिखाने वाली कोच विक्टोरिया बालेसिना कहती हैं,‘‘ इस शहर की रक्षा होनी चाहिए। हमें कुछ करने की जरूरत है,न कि डरने की और घुटने टेकने की।”जानकारों और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का कहना है कि दंत चिकित्सकों, कोच, गृहणियों का ऐसे शहर में छापामार युद्ध करना जहां जमीन के नीचे छिपने के लिए हजारों आश्रय स्थल हैं, रूसी सैन्य योजनकारों के लिए बुरा अनुभव साबित हो सकता है।

यूक्रेन की सीमा पर व्‍यापक युद्धाभ्‍यास शुरू
उधर, यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 30 हजार सैनिक जमा करने वाले रूस ने बेलारूस के साथ मिलकर यूक्रेन की सीमा पर व्‍यापक युद्धाभ्‍यास शुरू कर दिया है। इस महायुद्धाभ्‍यास के लिए पुतिन ने अपने 2 हजार स्‍पेट्सनाज सैनिकों को बेलारूस में तैनात कर दिया है। बेलारूस-यूक्रेन की सीमा पर पहले ही 5 हजार रूसी कमांडो मौजूद हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इन रूसी सैनिकों के साथ बेलारूस के भी सैनिक साथ आ सकते हैं जिससे उनकी कुल तादाद 80 हजार तक हो सकती है। बेलारूस की सीमा पर भी हजारों कमांडो तैनात करने से यह डर सताने लगा है कि युद्धाभ्‍यास के नाम पर रूस और बेलारूस पड़ोसी यूक्रेन पर हमला कर सकते हैं। इन सभी सैनिकों को ट्रेन की मदद से बेलारूस पहुंचाया गया है।

9 फरवरी को खत्‍म होगा युद्धाभ्‍यास का पहला चरण
ये रूसी सैनिक दुश्‍मन के इलाके में घुसकर हमला करने में माहिर हैं और दुश्‍मन की हत्‍या के लिए भी भेजे जाते हैं। पुतिन और बेलारूस के तानाशाह अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको की सेना अपनी युद्धक तैयारियों को जहां परखेगी, वहीं यूक्रेन में इससे तापमान बढ़ सकता है। इस युद्धाभ्‍यास का पहला चरण 9 फरवरी को खत्‍म होगा और हजारों की तादाद में रूसी सैनिक जमा होंगे। इसके बाद 10 फरवरी से युद्धाभ्‍यास का अगला चरण शुरू होगा। इसके तहत अगले 10 दिनों तक रूस और बेलारूस के सैनिक रूस और बेलारूस की सेना विदेशी सेना के हमले को मुंहतोड़ जवाब देने का अभ्‍यास करेंगे। उधर, रूस के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कीव पहुंच गए हैं और वहां के राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्‍की से मुलाकात करेंगे

Share
Now