गौशाला संचालकों ने हाईवे पर छोड़ीं 10 हजार गायें! सरकार से की ये डिमांड..

पिछले कई दिनों से गुजरात के बनासकांठा में गौशाला संचालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार द्वारा आश्रय गृहों को चलाने के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता ना मिलने से गौशाला संचालक परेशान हैं. इसी क्रम में उन्होंने अब तक तकरीबन 10,000 गायों को सड़क पर छोड़ दिया है.

गुजरात के बनासकांठा जिले में अब तक तकरीबन 10,000 हजार गायें सड़क पर छोड़ी जा चुकी हैं. दरअसल, गौशाला संचालकों को गुजरात सरकार ने मार्च 2022 में आश्रय गृहों को चलाने के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था. लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक यह पैसा नहीं मिला.

कुछ दिनों से हो रहे इस प्रदर्शन के बाद कई साधु-संतों और गौभक्तों को कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.हिरासत में लिए गए लोगों में रमेशभाई पटेल, बाबूभाई धेमेचा, ठाकुरभाई राजपूत, गोविंदभाई राजपूत, सुरेशभाई धेमेचा, हिनाबेन ठक्कर, जानकीदास बापू, रामरतन संत टेटोडा समेत संत श्री रामरतन बापू और धर्मशास्त्री किशोरभाई को हिरासत में लिया गया है. धर्मशास्त्री किशोरभाई ने कहा कि न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें, पिछले पांच दिनों से यहां गौशाला संचालकों का आंदोलन जारी है.

वहीं, गायों को इस तरह सड़क पर छोड़े जाने से हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया है, जिसे पुलिस हटवाने की कोशिश कर रही है. हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को इसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Share
Now