Gangster बना भूमाफिया ! वृद्धा की करोड़ों की जमीन फर्जीवाड़ा कर बेची….

देहरादून रायपुर थाना क्षेत्र में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है यहां भूमाफिया ने एक महिला को भूस्वामी बताकर कर एक व्यक्ति के नाम पावर ऑफ अटार्नी करवा दी और फिर पांच रजिस्ट्रियां कर दीं। बता दे की भूमाफिया पुराना क्रिमिनल बताया जा रहा है, जो अभी कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया, इस पूरे प्रकरण में इस गैंग के फर्जीवाड़े का शिकार हुए एक पीड़ित राजुल रस्तोगी ने एसएसपी के यहां तहरीर देकर , कार्यवाही की मांग की है ,, पांच लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए , राजेश अग्रवाल, शमसेर, और इनके 3 अन्य साथियों के विरुद्ध एसएसपी से कार्यवाही की मांग की,है
राजेश अग्रवाल पुराना गैंगस्टर बताया जा रहा ह, शमशेर इसमें असली मास्टरमाइंड है , जो फर्जी दस्तावेज तैय्यार कराने में माहिर माना जाता है

मामला डांडा नूरीवाला का है। यहां एक वृद्धा की काफी जमीन है, जिस पर भूमाफिया की नजर थी। भूमाफिया ने वृद्धा की जगह अन्य महिला को भूस्वामी बताया और फिर उक्त संपत्ति की पावर ऑफ अटान करवा दी। इसके बाद आरोपितों ने पांच रजिस्ट्रियां करके जमीन बेच डाली।

के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। बताया जा रहा है कि मुख्तारनामा में जिस महिला को जमीन का मालिक बताया गया है, उसकी व दो गवाहों की फोटो लगी है, जबकि जिस अभिषेक के नाम से मुख्तारनामा किया गया उसकी फोटो व हस्ताक्षर तक नहीं हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है।

Share
Now