R.S S से नजदीकी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पड़ी भारी !पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता ……

गुजरात में वडोदरा शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है. इसका कारण ये है कि वो हाल ही में शहर में आयोजित आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने व्याख्यान भी दिया था.

गौरतलब है कि हाल ही में शहर में RSS का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद थे. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पटेल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने इसमें भाग लिया और व्याख्यान भी दिया.

आप इतने वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए- कांग्रेस

अब इसको लेकर कांग्रेस ने पटेल को पार्टी से निकाल दिया है. पटेल को लेकर जारी किए गए लेटर में प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, आपने आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और व्याख्यान भी दिया, यह सही नहीं है. आप इतने वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसलिए आपको पार्टी से निकाला जा रहा है.

कांग्रेस गांधी की विचारधारा से चलती है- निशांत रावल

इसके साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता निशांत रावल ने कहा कि कांग्रेस गांधी की विचारधारा से चलती है. जबकि बीजेपी गोडसे की विचारधारा से चल रही है. कांग्रेस ने हमेशा आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. इसलिए ये करवाई की गई है.

Share
Now