पुरक़ाज़ी लाला सुखलाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य देवराज चौहान का निधन!शिक्षकों एवम कस्बे मे शोक की लहर!!

शिक्षक समाज का आईना होता है एक शिक्षक मे ही वो गुण और काबलियत होती है अपने शिष्यो को पुस्तक ज्ञान के साथ साथ संस्कारो से सुसज्जित करते है,वही उनके छात्र शिक्षाओं एवम संस्कारों से अपने घर परिवार समाज को प्रकाशमान करते हैl शिक्षक रूपी इन चरागो के बुझ्ने पर गमो दुख का अहसास पहाड़ टूट जाना स्वभाविक ही है, कस्बा पुरक़ाज़ी का एक ऐसा ही चराग़ जिसने अपना पुरा जीवन शिक्षक के रूप मे समाज को प्रकाशमान करने मे बिता दिया इस चराग़ के बुझ्ने से शिक्षक समाज कस्बा एवम क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई गहरा रंज ओ गम के साथ अपने प्रिय शिक्षक को श्रद्धा सुमन अर्पित किये l
कस्बे के लाला सुखलाल इंटर कॉलेज में लगभग 30 सालों तक प्रधानाचार्य रहे देवराज चौहान का निधन हो गया वह काफी समय से अपने गृह निवास जनपद हरिद्वार, ग्राम औरंगाबाद,रुड़की में रह रहे थे उनके निधन की खबर से पुरकाजी में शोक छा गया लाल सुखलाल इंटर कॉलेज के प्रारंभिक समय से ही इस स्कूल के प्रिंसिपल रहे उनकी मेहनत सादगी अनुशासन से जहां छात्राओं के परिजन प्रभावित होते थेl उनकी कार्य शैली मे पुस्तक ज्ञान के साथ संस्कारों पर आधारित थी वहीं छात्रों में उनका खौफ बना रहता था l
पुरक़ाज़ी निवासी मो अजमल हुसैन ने गहरा अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए बताया कि पुरक़ाज़ी के शैक्षिक इतिहास मे बड़े बड़े काबिल उस्ताद/ अध्यापक गुजरे है जिनमे काबिल ए ज़िक्र है तखलीक अहमद,माधो राम,सफदर अली,सुरेंद्र पाल,हकीमुद्दीन,रतन लाल ,जमील अहमद ,देवी लाल ,दया चंद जैन साहब और तीस सालों से शिक्षा की ज्योति जला रहे देवराज चौहान उन्ही चराग़ मे शामिल है इन सब की खिदमत, शैक्षिक कार्यकाल अमर रहेगा l
उनके निधन पर अजमल हुसैन अफज़ल हुसैन डा फ़ैसल जुगनू ,मो अरशी इकबाल, जीशान काज़मी ,अहमद मियां ,अंज़ार हुसैन एडवोकेट ,सरवर हुसैन ,तारिक फारुकी ,खुर्रम हुसैन ,समाजसेवी सचिन गोयल, डॉ संदीप वर्मा, मैराज खालिद ,चौधरी तहसीन एडवोकेट, श्याम वीर शर्मा ,इकरार फरीदी, जीशान मलिक, अजीज अहमद, शहजाद अहमद, आदि ने गहरा अफ़सोस ज़ाहिर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये l

Share
Now