उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के करीबी पूर्व आईएएस व एमएलसी एके शर्मा को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया.1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी एके शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ 18 साल से बेजोड़ रहा है.
जब मोदी गुजरात के सीएम थे, तब भी एके शर्मा वहां बतौर सीडीओ और डीएम के साथ सीएम कार्यालय में सचिव भी रहे. कई मौकों पर एके शर्मा ने खुद को साबित किया. एके शर्मा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से नजदीक मऊ जिले के मूल रूप से रहने वाले हैं.
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले एके शर्मा ने यहीं के एक प्राइमरी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली. डीएवी से इंटर किया और फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ पीएचडी की डिग्री भी हासिल की. इलाहाबाद में ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हुए आईएएस बने.

आईएएस की नौकरी छोड़ते समय भारत सरकार में एमएसएमई मंत्रालय के सचिव रहे. पिछले साल इसी समय पर जब कोविड की पहली लहर पीक पर थी. लाखों उद्यम बंद हो गए थे और करोड़ों मजदूर सडक़ों पर थे. उन्होंने इस सेक्टर को बचाने के लिए पीएम मोदी के लीडरशिप में बड़ा रोल प्ले किया. कहा जाता है कि पीएम बनने के बाद खुद नरेंद्र मोदी उनको गुजरात से दिल्ली ले गए. जहां महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एके शर्मा को सौंपी गई.