एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
लोकेसन/चंदेरी
रिपोर्टर/केशव कोली
चंदेरी- चंदेरी मीडिया संघ ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया है बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक राय होकर नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन सर्व सम्मति कर लिया है जन सेवा में जन में अपना जीवन समर्पित करने वाले हमेशा अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहे चहुमुखी प्रतिभा के धनी अशोक लालमणि को चंदेरी मीडिया संघ का अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया है उपाध्यक्ष मुकेश रैकवार, राजेश लोधी, संरक्षक बृज किशोर याग्निक, राघवेंद्र सिंह सेंगर, निर्मल विश्वकर्मा, राजकुमार समैया, राहुल याग्निक, सचिव राकेश वैरसिया, संयुक्त सचिव अमित जैन, कार्यालय मंत्री कल्याण अहिरवार, कोषाध्यक्ष केशव कोली, कार्यकारिणी सदस्य महावीर सिंह राजपूत, शशिकांत शैषा, रिजवान खान, अजय कुशवाहा को बनाया गया है यह संघ रजिस्टर्ड होकर चार वर्ष से लगातार सेवा में तत्परता से कार्य कर रहा है जनता के मूलभूत मुद्दों से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर निष्पक्ष और निर्भीक होकर मुकरता से अपनी बात को मीडिया के दृष्टिकोण मे दर्शाता है हम सब मीडिया जगत के साथी नव नियुक्ति कार्यकारिणी सहित लालमणि को हृदय से बधाई प्रस्तुत करते हैं और आशा करते हैं कि आने वाले समय में चंदेरी मीडिया संघ के दायित्वों का निर्वाहन अपने अनुभव को ध्यान मे रखते हुए सभी का सम्मान और सभी के साथ मिलकर निभाएंगे आपके नेतृत्व में चंदेरी मीडिया संघ नई ऊंचाइयों को छूकर मीडिया जगत मैं अपना नाम रोशन करेगा