CORONA के नए मामलों में उताव-चढ़ाव जारी- पिछले 24 घंटे में जाने कितने प्रतिशत ज़्यादा केस….

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में उताव-चढ़ाव जारी हैं। पिछले 24 घंटे में 11,919 कोरोना के नए केस सामने आए और वहीं, 470 लोगों की वायरस से मौत हुई। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 34,478,517 केस आ चुके हैं।

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 128,762 है। पिछले 24 घंटे में 11, 242 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 33,885, 132 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 462,623 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,14,46,32,851 वैक्सीनेशन हो चुका है। रिकवरी रेट 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ऊंची है।

डेली पोजिटिविटी रेट 0.97% है जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। वीकली पोजिटिविटी रेट 0.94% है जो कि पिछले 55 दिनों से 2% से नीचे है।

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो ठाणे जिले में कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,042 हो गई, वहीं संक्रमण से दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,564 हो गई।

Share
Now