बांका जिले के अजब प्यार की गजब कहानी की घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के निझरी गांव का जहां राजीव कुमार के द्वारा बांका थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में सिंधु देवी की पुत्री ज्योति पर नजर पड़ी। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। अपने प्यार को अमलीजामा पहनने के लिए दोनों ने भाग कर राजकोट मे शादी कर ली। पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन ठीक-ठाक बीत रहा था। इसी बीच लड़की के मां सिंधु देवी जो बांका सदर अस्पताल में ममता का कार्य करती है और इस पति-पत्नी के प्यार को सास की नजर लग गई। और इसी बीच सास ने पति पत्नी के बीच एंट्री मार दी। मौका मिलते ही सास ने सबसे पहले दमाद को अपने चंगुल में पूर्ण रूप से ले लिया। तब तक पति पत्नी के दाम्पत्य जीवन में दो बच्चे ने भी एंट्री मार दी एक लड़का एक लड़की जिसकी उम्र 7 से 10 साल तक हो गई। लेकिन सिंधु देवी के मन में आज भी बदले की भावना थी। तभी सास ने अपने ही दामाद एवं बेटी के बीच मंथरा का रोल कर दिया। इसके बाद अपने दामाद राजीव कुमार को अपने परिवार के खिलाफ भड़काने लगी । इस तरह से अपने पिता और भाई से विरोध कर अपने हिस्से का जमीन बेच दिया और उस राशि से कुछ जमीन बांका के अलीगंज मोहल्ले में खरीदा। ज्योति को जी० एन० एम० का कोर्स करने के लिए ग्वालियर भेज दिया। पति राजीव कुमार ने दिन रात मेहनत कर अपनी पत्नी के साथ- साथ अपने बच्चों को पढ़ाते रहा लेकिन उसे क्या पता था कि मेरी पत्नी को मुझसे ज्यादा मेरे संपत्ति पर नजर थी। जैसे ही शहर की जमीन पत्नी के नाम पर राजीव ने किया तो ज्योति ने अपना रूप दिखाना आरम्भ कर दिया ।राजीव का ममेरा भाई खेसर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का रोहन मंडल के पुञ मृत्युंजय कुमार ने ज्योति को अपने प्रेम जाल में फसाकर राजीव के विरुद्ध भड़का दिया। अपने विस्वास में लेकर ज्योति को लेकर फरार हो गया क्योंकि मृत्युंजय कुमार को ज्योति से ज्यादा राजीव की सम्पत्ति से प्रेम था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार का पहले भी कई लडकी के साथ अवैध संबंध था । जिसका चर्चा आज भी गांव मे हो रहा है ।चार्चा ये भी है कि ज्योति के हाथ से जैसे ही जमीन की विक्री होगी उसकी हत्या भी हो सकती है। इसी बीच राजीव कुमार को जब पता चला कि मेरी पत्नी किसी और के साथ विवाह कर लिया है तो उन्होंने अपनी समस्या सास सिंधु देवी के पास रखा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास है ही क्या ? वास्तव में इनकी सारी जमीन यहां तक उनके बेटे को लेकर भी पत्नी फरार हो गई थी ।राजीव कुमार पूर्ण रूप से भिखारी बन गया। इसी को लेकर बांका थाना में जमीन एवं पत्नी के विवाद पर केस दर्ज किया गया। लेकिन राजीव को आज भी ज्योति से इतना लगाव है कि उसे छोड़ना उसके लिए मुसीबत बन रही है।राजीव ने जब इस समस्या को कोर्ट मे रखा तो जमीन अब फिर से राजीव के हाथ लग गई। यह कहानी बड़ा ही रोमांटिक है । आप लोगों ने सुना ही होगा ज्योति मौर्या की कहानी, लेकिन बांका की ज्योति की कहानी सुनकर आपका भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे आखिरकार कोई भी पति अपनी पत्नी की जिंदगी कैसे बना सकेगा। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
इश्कबाज पत्नी अपने पति को छोड़ बिजली मिस्त्री के साथ फरार
