बाउंड्री बचा रहे श्रीलंकाई फील्डर्स की भयंकर टक्कर, ले जानापड़ा अस्पताल,  देंखे जबरदस्त वीडियो….

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चौका बचाने के चक्कर में आपस में ही टकरा गए. . इस टक्कर के दौरान अशेन बंडारा के घुटने में काफी चोट लग गई और उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया. वहीं जेफरी वेेंडरसे उठकर खड़े होने में सफल रहे.

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आयोजित हुआ. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चौका बचाने के चक्कर में आपस में ही टकरा गए. ये दो खिलाड़ी जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा थे. इस टक्कर के दौरान अशेन बंडारा के घुटने में काफी चोट लग गई और उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया.

पारी के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह दुखद वाकया हुआ. विराट कोहली ने गेंद को स्क्वॉयर लेग एरिया में पुल किया. गेंद को पकड़ने के लिए डीप स्क्वायर लेग (जेफरी वेंडरसे) और डीप मिड विकेट (अशेन बंडारा) के फील्डर दौड़ लगाते हैं. इसी आपाधापी में जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा के बीच टक्कर हो जाती है.

Share
Now