उच्च शिक्षा निदेशालय की फीस निर्धारण समिति ने डिग्री कॉलेजों में संसाधनों के अनुसार 10 से 20% तक शुल्क बढ़ाने की संस्तुति कर दी है। शासन से मंजूरी के बाद डिग्री कॉलेजों में फीस बढ़ाई जाएगी। फिर इस राशि से डिग्री कॉलेजों में विकास के कई काम हो सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एससी पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में आयोजित बैठक में राज्यभर के डिग्री कॉलेजों के शुल्क पर चर्चा की गई। बताया गया कि शुल्क वृद्धि के उद्देश्य से बैठक की जा रही है। समिति की संस्तुतियों को मंजूरी मिलने के बाद अगले सत्र से छात्रों से बढ़ी हुई फीस ली जाएगी। तय किया गया कि कई डिग्री कॉलेजों में छात्रों से ली जाने वाली फीस पूर्ववत रहेगी, लेकिन अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों में बेहतर संसाधन विकसित करने के उद्देश्य से 10 से 20 फीसदी शुल्क बढ़ाया जाएगा। शासन से मंजूरी के बाद फर्नीचर, कक्षों के निर्माण और जरूरी संसाधनों की कमी को पूरा किया सकेगा। जल्द ही फीस निर्धारण समिति की संस्तुति को शासन भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद डिग्री कॉलेजों में नई दरों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।
Related Stories
September 9, 2024