कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस के कई मानवीय और सराहनीय चेहरे देखने को मिल रहे हैं। आपके लिए, आपकी सेवा में सदैव तत्पर की भावना से कार्य करने वाली दिल्ली पुलिस के जवानों ने एक बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा देकर इसे सच साबित कर दिखाया है।
राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके में सोमवार सुबह 62 वर्षीय सुधा कश्यप की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पड़ोसी उनके घर के बाहर तो जमा हो गए, लेकिन उनकी अर्थी को कंधा देने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसके बाद में पुलिस कर्मियों ने महिला की अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया।
सुधा कश्यप अपने बुजुर्ग पति जसपाल सिंह और बेटे के साथ धर्मशाला रोड मीठापुर इलाके में किराये के मकान में रहती थीं। महिला की तबीयत 1 नवंबर से खराब चल रही थी और उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को जब जसपाल उठे तो सुधा का देहांत हो चुका था। लॉकडाउन के कारण सूचना देने के बावजूद कोई रिश्तेदार नहीं पहुंच सका। उन्होंने पड़ोसियों से बेटे के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का हवाला देकर अर्थी उठाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।