मशहूर शायर डॉक्टर ने नवाज़ देवबंदी की ओर से ईद मिलन का आयोजन किया , डीएम अखिलेश सिंह ने कहा…..

देवबंद, प्रख्यात शायर डॉ नवाज देवबंदी द्वारा मोहब्बत ज़िंदगी है के शीर्षक से ईद मिलन समारोह का आयोज नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जिला अधिकारी अखिलेश सिंह शामिल हुए ! इस दौरान सभी वर्गों के लोगों ने हिन्दू _मुस्लिम भाईचारे एव देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने पर जोर दिया और कहा कि त्योहार आपसी मेल मिलाप का माध्यम होते हैं, सभी त्योहार एक दूसरे से प्रेम करने और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देते हैं! जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि त्योहार हमारी परंपरा और देश की एकता और अखंडता को मज़बूत करते हैं,हमें सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए और आपसी प्यार मोहब्बत से देश को मज़बूत करना चाहिये! उन्होंने ईद मिलन समारोह का आयोजन करके आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए मशहूर शायर डॉ नवाज देवबंदी की प्रशंसा की! इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ नवाज़ देवबंदी ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया, इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा, डॉक्टर डी के जैन पूर्व विधायक मावया अली, मुस्लिम फंड के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी अशोक गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, अजय सिंगल बिट्टू, मनोज सिंगल, राजपाल सिंह आदि ने भी विचार रखे.

रिपोर्ट :जहांगीर खान

Share
Now