गाड़ी में सनरूफ खोलकर स्टंट करना पड़ा महंगा स्टंटबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

दिल्ली से सटे नोएडा में स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कारों में सनरूफ खोलकर लोग आए दिन स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है। एक कार का सनरूफ खोलकर एक युवक स्टंट दिखा रहा है। नोएडा के सेक्टर 18 में एक शख्स कार का सनरूफ खोलकर स्टंट करता हुआ दिख रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक का 26,000 रुपये का चालान किया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सोशल मीडिया पर 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक सफेद रंग की कार का सनरूफ खोलकर उसकी छत पर लेटकर स्टंट कर रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए कार का 26 हजार रुपये का चालान किया गया है। वहीं आरोपियों की पहचान की जा रही है।

वायरल वीडियो थाना 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। आसपास से वाहन गुजर रहे हैं। रात के समय में इस खतरनाक स्टंट का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। यूजर ने इसे यातायात और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की भी मांग की।

Share
Now