त्योहारों के मध्य नजर आबकारी विभाग की तैयारी शुरू आबकारी निरीक्षकों के साथ हुई बैठक

त्योहारों के मध्य नजर आबकारी विभाग की तैयारी आज उप आबकारी आयुक्त सेवालाल उत्तम ने अपने कार्यालय नवाबगंज में एक बैठक की जिसमें जिले के जिला आबकारी अधिकारी व समस्त आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक ली
इस मौके पर उप आबकारी आयुक्त सेवालाल उत्तम ने कहा त्योहारों चालू होने वाले हैं आबकारी निरीक्षक अपने सेक्टर व अपने सर्किल गस्त तेज कर दें
शहर में जितनी भी दुकान है सब पर चेकिंग अभियान जारी रखें और ओवर रेटिंग पर भी निगाहें रखें सर्किल के आबकारी निरीक्षकों को को कहा गया है की गांव देहातों में कच्ची शराब बनाने वालों को निगाहें रखें जो जब जमानत पर बाहर है उन पर भी निगाहें रखें सहायक आबकारी आयुक्त एनफोर्समेंट निरंकार नाथ पांडे से भी कहां गया है मंडल के सारे चेक पोस्टों पर निगरानी बढ़ा दें और 24 घंटे चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक तैनात रहेंगे जिससे कि उत्तर प्रदेश में हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ की शराब प्रवेश न कर पाए
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया जिले के आबकारी निरीक्षकों को कहा गया है त्योहारों के मध्य नजर शहर में गांव देहातों में निगरानी करते रहे और शराब की दुकानों पर रूटीन चेकिंग जारी रखें कहीं भी ओवर रेटिंग किसी भी कीमत पर होने ना पाए
बैठक में आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राज कमल, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव मौजूद रहे

रिपोर्ट : नीरज जॉय

Share
Now