भारत में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अब दस हजार के आंकड़े को पार कर गई । महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2334 हो चुकी है जबकि अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है । इनमें से 101 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है ।
सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 9 लोग मुंबई से थे. स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोरोना से मरने वाला हर दूसरा शख्स महाराष्ट्र से और हर तीसरा शख्स मुंबई से है । यहां तक से पूरे देश में कोरोना से संक्रमित हर 5वां शख्स महाराष्ट्र से है ।
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मामलों को देखें तो मुंबई कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है । महाराष्ट्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही इसके बावजूद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है । महाराष्ट्र सरकार की मुश्किल और भी ज्यादा इसलिए बढ़ गई है क्योंकि कोरोना ने यहां की झुग्गियों में रहने वालों पर संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है । एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कही जाने वाले धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों