कर्नाटक में बजा चुनावी ! बिगुल 10 मई को होगा मतदान एक ही चरण में चुनाव साथ ही देश भर में रिक्त सीटों पर भी….

निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। जहां मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है, तो वहीं मतगणना की तारीख 13 मई तय हुई है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।

चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान
नोटिफिकेशन: 13 अप्रैल

नामांकन: 20 अप्रैल

नामांकन वापस लेने की तारीख: 24 अपैल

मतदान: 10 मई

मतगणना: 13 मई

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है

चुनाव आयुक्त ने कहा कि कर्नाटक में नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रहा है। हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से ही वोट कर सकेंगे।

Share
Now