कोरोना का असर 13 जुलाई से शुरू नहीं होगी भारत-श्रीलंका सीरीज, जानें वनडे और टी-20 मुकाबलों की ..

कोरोना महामारी के कारण भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज 13 जुलाई से शुरू नहीं होगी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वन-डे सीरीज की शुरुआत अब 17 जुलाई से होगी !

वहीं, टी-20 सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अब 21 की जगह 24 जुलाई को खेला जाएगा। 

सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम में कोरोना का कहर बरपा है। टीम के दो सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

 श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इसमें कहा गया, ‘ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कल पीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसमें जी टी निरोशन पॉजिटिव आए !

Share
Now