नाडा हियरिंग पैनल के आए आदेश में लापरवाही का मामला सामने आया है जिसने एंटी डोपिंग मुहिम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि वेटलिफ्टर विशाल सोलंकी पर लगाए गए दो साल के प्रतिबंध के आदेश में एक अन्य खिलाड़ी की दलील को शामिल कर लिया गया है। सोलंकी ने पैनल के समक्ष डॉक्टर की सलाह पर दवा खाने की बात कही। वहीं आदेश में खिलाड़ी की ओर से फूली हुई छाती के इलाज की दलील दिखाई गई है।
खिलाड़ी की ओर से पूरे आदेश को चुनौती देते हुए अपील कर दी गई है। विशाल के लिए अपील दायर करने वाले पार्थ गोस्वामी ने आदेश को ही रद्द करने की अपील की है। इसी तरह एक अन्य वेटलिफ्टर स्पेसीफाइड प्रतिबंधित दवा के लिए पॉजिटिव पाया गया है, पर आदेश में उसे नॉन स्पेसीफाइड दवा दिखाते हुए चार साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। स्पेसीफाइड और नॉन स्पेसीफाइड के लिए प्रतिबंध में अंतर है। इस मामले में भी अपील की गई है।