पठानकोट में देर रात ED ने मारा छापा, चुनाव के बीच पंजाब में बालू खनन….

देर रात ईडी ने पठानकोट के बंगल गांव निवासी सुनील जोशी के घर छापा मारा. इस दौरान केंद्रीय एजेंसी ने कई दस्तावेज जब्त किए. जानकारी के मुताबिक, सुनील जोशी बालू खनन के कारोबार से जुड़ा है.

पंजाब में चुनाव के बीच बालू खनन के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई जारी है. मंगलवार रात ईडी की टीम ने पठानकोट के बंगल गांव में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, राज्य में चुनाव होने के बावजूद केंद्रीय एंजेंसी ईडी पंजाब में अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात बंगल गांव में कार्रवाई की गई है.

बताया जा रहा है कि देर रात ईडी ने पठानकोट के बंगल गांव निवासी सुनील जोशी के घर छापा मारा. इस दौरान केंद्रीय एजेंसी ने कई दस्तावेज जब्त किए. जानकारी के मुताबिक, सुनील जोशी बालू खनन के कारोबार से जुड़ा है. एसबीएस नगर के राहो थाना में 2018 में अवैध खनन से जुड़े मामले में 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. ईडी इन सभी आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है. 

सीएम के करीबी के घर भी की गई थी छापेमारी

बता दें कि पंजाब में ईडी के ताबडतोड़ छापेमारी चल रही है, इसमें सैंड माइनिंग मामले में 10 ठिकानों पर रेड की गई. चरणजीत सिंह चन्नी के करीब के घर पर भी मोहाली में छापेमारी की गई है. सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पंजाब में अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कथित रिश्तेदारों से जुड़े परिसरों सहित अन्य जगहों पर तलाशी ले रहा है. 

ईडी ने मोहाली में भूपिंदर सिंह हनी, जो कथित तौर पर सीएम चन्नी के रिश्तेदार हैं, के घर सहित राज्य में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई. सूत्रों के मुताबिक भूपिंदर ने रेत खनन का ठेका हासिल करने के लिए कथित तौर पर पंजाब रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनाई थी. 

Share
Now