राज्य सरकार के निर्देशों के आलोक में संकल्प के रूप में ज्ञापन संख्या 15 ए 2- 01/2014-925 दिनांक 13. 4. 2021 के साथ-साथ विश्वविद्यालय विज्ञापन संख्या 01/ 2025 और अधिसूचना संख्या 8/ 2025 दिनांक 28. 1. 25 के जवाब में कुलपति डॉक्टर जवाहर लाल ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक पर अनुबंध के आधार पर विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश के अनुसार अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति करने की कृपा की 11 महीने की अवधि के लिए या BSUSC, पटना से पैनल की प्राप्ति जो भी पहले हो सिंडिकेट के अनुमोदन की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से लागू किया । इन शिक्षकों को 5 मई 2025 ई तक महाविद्यालय में योगदान देने को कहा गया है ।बांका पीबीएस महाविद्यालय को निम्न विषयों के शिक्षक मिले । बॉटनी विषय के लिए फैज़ अहमद सिद्दीकी, गणित विषय में आकांक्षा माधुरी राज एवं शबी अहमद , भौतिक विज्ञान में कमल जैन ,अर्थशास्त्र में तुषार रंजन, राजनीति विज्ञान में प्रिया एवं मनोविज्ञान में अजय कुमार। शिक्षकों के महाविद्यालय में आने से बच्चों की पढ़ाई का स्तर तो कुछ हद तक सुधार ही जाएगा।पहले महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों की कमी का रोना रोते थे अब कुलपति ने वह भी कम कर दिया। इस बात की जानकारी बांका महाविद्यालय के बर्सर डॉ० सुरेश बिंद ने दी । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जवाहर लाल ने बांका के पी० बी० एस० महाविद्यालय को दिया है सात अतिथि शिक्षक
