लखनऊ – रविंद्र तिवारी
कासगंज- महिला को दिन दाहडे गोलियों से भूना, दिव्याग युवक ने जमीनी विवाद को लेकर मारी पडोसी महिला को गोली, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय का साला है आरोपी दिव्यांग मौनू,मौके पर पहुंचे एसपी, सीओ कोतवाल अभी नहीं हुआ मुकदमा दर्ज क्या इस तरह की घटनाऐं होती रहेंगी क्या इस तरह की घटनाऐं आतंकवादी घटनाऐं नहीं हैं । कौन है इसका जिम्मेदार क्या बीजेपी सरकार का नहीं है अपारधीयों पर नियंत्रण खुलेआम ने मर्डर ने खोली कानून व्यव्स्था की पोल । अपराधीयों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं ये वीडियो आपको झकझोर कर देगा ।