श्रीनिवास, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका ने बेलहर प्रखंड के डुमरिया और लौडिया पंचायतों में चल रहे आवास सर्वे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा लाभुकों से सर्वे प्रक्रिया को लेकर फीडबैक भी लिया गया, ताकि कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण उपरांत उनके द्वारा बेलहर प्रखंड के सभी सर्वेयरों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी योग्य परिवारों के नाम एक सप्ताह के भीतर जोड़े जाएं। साथ ही उनके द्वारा सख्त चेतावनी दी गई कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लेन-देन या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके द्वारा लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया, ताकि सभी योग्य परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिल सके। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
