जिला कलक्टर ने थाना झालावाड़ एवं झालरापाटन का किया निरीक्षण

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट


झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सोमवार को थाना झालावाड़ एवं झालरापाटन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित थानाधिकारी से थाने में रिक्त चल रहे पदों, लम्बित् चल रहे प्रकरणों, वारण्टों की स्थिति, अपराधों की स्थिति आदि की जानकारी ली एवं समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने शस्त्रागार, आर्म्स रजिस्टर, कम्प्यूटर रूम, मैस, मालखाना, बैरक, पुरूष एवं महिला हवालात सहित झालरापाटन थाने में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान झालरापाटन थाने के थानाधिकारी महावीर सिंह एवं झालावाड़ थाने की थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा उपस्थित रहे।

Share
Now